पत्थर के देव
तुम पत्थर के देव
और मैं केवल पत्थर
तुम में मुझ में साम्य यही है
तुम भी पत्थर मैं भी पत्थर
मैं पत्थर से धूल बन
गया हूँ पिस पिस कर
तुम पत्थर से
देव बन गये हो
घिस घिस कर !
मैं जब से पिस गया
तभी से अजड़ हो गया
मानव के तलवे सहलाता
खेत और खलिहान सज़ाता
रंगीन सुवासित कर
धरती को स्वर्ग बनाता !
तुम जब से घिस गये
देव बनकर मंदिर में बंद
जगत की सच्चाई से दूर
किसी पंडे की दुकान
सज़ाए बैठे
मुस्का मुस्का कर
श्रध्दा को छलता रहते हो
भोला मानव तुमको
आँसू से नहला नहला कर
आँखें खो बैठा है पर
तुम पिघल नहीं पाते
जड़ता की मूर्ति बने हो
उस दिन सचमुच
तुम पूजे जाओगे जिस दिन
आडंबर के खंभ फाड़ कर
बाहर आ कर आर्त जनों
के कष्ट हरोगे
घर घर बसे सुदामा
के तुम चरण पखारोगे
नयनों से नीर बहा कर
गले लगा कर !!!
शिवनारायण जौहरी विमल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें