आज का रावण
लंकेश ने सीता को कभी छुआ तक नहीं
राजा नहीं है भेड़िया है आज का रावण
सीता को लेने परदेस से आया था रावण
इस देश में ही रहने लगा आज का रावण
प्रतिकार के ही भाव से सीता हरी गई
अँधा हुआ है वासना से आज का रावण
वाज जैसा झपटता है अपने शिकार पर
ख़ूँख़ार परिंदों से होड़ कर रहा रावण
बीस खूनी पंज़ों से कोई कहाँ तक लड़े
दस दरिंदे मिल के बने हैं आज का रावण
जब चाहें जहाँ प्रकट हो जाता है दरिन्दा
क़ानून से मरता ही नहीं आज का रावण
शेर आदमख़ोर हो तो उसको मार देते हैं
सज़ाए मौत का हकदार है आज का रावण !!!!!!!!
शिवनारायण जौहरी 'विमल'
If you are seeing junk characters instead of the correct hindi characters, in your browser go to 'View->Encoding' and select the option 'Unicode (UTF-8)'. To respond to this email in hindi, visit http://quillpad.in/hindi
लंकेश ने सीता को कभी छुआ तक नहीं
राजा नहीं है भेड़िया है आज का रावण
सीता को लेने परदेस से आया था रावण
इस देश में ही रहने लगा आज का रावण
प्रतिकार के ही भाव से सीता हरी गई
अँधा हुआ है वासना से आज का रावण
वाज जैसा झपटता है अपने शिकार पर
ख़ूँख़ार परिंदों से होड़ कर रहा रावण
बीस खूनी पंज़ों से कोई कहाँ तक लड़े
दस दरिंदे मिल के बने हैं आज का रावण
जब चाहें जहाँ प्रकट हो जाता है दरिन्दा
क़ानून से मरता ही नहीं आज का रावण
शेर आदमख़ोर हो तो उसको मार देते हैं
सज़ाए मौत का हकदार है आज का रावण !!!!!!!!
शिवनारायण जौहरी 'विमल'
If you are seeing junk characters instead of the correct hindi characters, in your browser go to 'View->Encoding' and select the option 'Unicode (UTF-8)'. To respond to this email in hindi, visit http://quillpad.in/hindi