कभी बादल बने बरसे
प्यास धरती की बुझाई
भूख को क्या
बाल गेंहूँ की कभी तुमने खिलाई
नहीं तो फिर बेशरम सी
जिन्दगी किसलिए
किसके लिए
कब तक जियोगे
घाव के मरहम बने क्या
अधर को मुस्कान पहनाई
गुदडियों के लाल को तुमने
जिगर से अपने लगाया क्या
मैल मन का धो सके
क्या तुम किसी के
क्या सहारा दे सके किसी को
गर्त से ऊपर उठाया
भार बन कर इस धरा का
खून अब कब तक पियोगे
और अब कब तक जियोगे
रात कीलों पर सुलाकर
चरमराती हड्डियों को
दर्द से नहला धुला कर
टूटते अरमान झूठी
आस्था के व्दार रख कर
कराहों में लपेटे पल
और अब कब तक जियोगे
अभी तक तो रहे आए
तुम स्वयं से भी अकेले
योजना तुम से निकल कर
बस तुम्हीं पर टूट जाती थी
मैं कभी हम हो नहीं पाया
गीत तुमने एक अपना
ही सदा गाया बजाया
आत्म श्लाघा के लिए
अभी कुछ और बाकी है
विष वारूणी है यह
इसे अब और क्यों
किसके लिए पीते रहोगे
शिवनारायण जौहरी विमल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें