रविवार, 24 फ़रवरी 2013

Bund kavita

बूँद अपरिमित शक्ति और विस्तार का मात्र कुछ आभास देने के लिए दूत अपना बनाकर एक बूँद को प्रति रूप दे भेजा धरा पर ! नहीं थे हाथ उसके पैर उसके न लंबाई न चौड़ाई न है कोई आकार उसका देखा जा नहीं सकता किसी भी यंत्र से जिसको छू नहीं सकता जिसे कोई उस बिंदू के अस्तित्व को सार्वभौमिक मान्यता आस्था विश्वास ने दी थी ! बूँद ने जन्म रेखा को दिया जो किसी को दिख नहीं सकती क्यूंकी चौड़ाई दी ही नहीं उसने ! बूँद की उस अद्रष्य उंगली ने बुन कर रख दिया ज्ञान और विज्ञान का संसार सारा गणित भूगोल का विस्तार कला और संगीत प्यारा ! हरेक कन में व्याप्त होकर रचना पर नियंत्रण कर रहा है वह !!! शिवनारायण जौहरी 'विमल'